Share this News

कोरबा पाली/थाना पाली क्षेत्र में संचालित आटो पार्टस की दुकानों में मोडीफाईड सायलेंसर के संबंध में पाली पुलिस के द्वारा चेकिंग की गई, जिसमें दो मोडीफाईड सायलेंसर जप्त किया गया एवं सभी ऑटो पार्टस् दुकानदारों को दी गई सख्त चेतावनी ।

जिले में श्रीमान पुलिस अधीक्षक श्री सिध्दार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना व चौकी क्षेत्रों में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मोडीफाईड सायलेंसर के खिलाफ लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है इसी कडी में थाना पाली पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के ऑटो पार्टस की सघन चेकिंग की गई।


श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा श्री नीतीश ठाकुर व श्रीमान एसडीओपी कटघोरा श्री पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पाली जितेन्द्र यादव के नेतृत्व में थाना पाली पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में स्थित ऑटो पार्टस दुकानों एवं गैरेज में सघन चेकिंग किया गया तथा दो नग मोडिफाईड साईलेंसर जप्त किया गया है। साथ ही सभी दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि मोडिफाईड साईलेंसरो की बिक्री न करें अन्यथा कडी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी। यह चेकिंग अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।