Share this News
कोरबा/पाली : स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व पाली नगर सहित पूरे क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया, इस कड़ी में पाली नगर में स्थित श्री राम रतन विद्या मंदिर में भी ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, आयोजन के दौरान नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल ने ध्वजारोहण किया जिसके बाद स्कूल के बच्चों ने रैली निकाली और गांधी स्मारक पहुंच कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सहित शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किया साथ ही मनमोहक और प्रेरणा दायक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी.

जिनके आयोजन के बाद बच्चों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया, इस अवसर पर प्रमुख रूप से नपं अध्यक्ष अजय जायसवाल,पूर्व अध्यक्ष श्रीमती संजू देवी जायसवाल,नपं उपाध्याय लखन प्रजापति,श्रीमती कमला जायसवाल,श्रीमती प्रतीक्षा शर्मा,प्रशांत सोनी, धरमपाल सिंह,मंगल छाबड़ा,महेंद्र कुमार जायसवाल (राजू), वेंकट कंवर, प्राचार्या अनिता जायसवाल,पार्षद ज्योति उईके,अधिवक्ता राजकुमार वर्मा,आशिक शिवानी,सुनील शर्मा,गोस्वामी सर,योगेश वैष्णव,प्रीति गंभीर,पूनम यादव सहित शिक्षकगण,अभिभावक,वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे,आयोजन के पश्चात प्राचार्या अनिता जायसवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
