Share this News
कोरबा : जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समेलीभांठा के लालघाट मानगुरू जंगल में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।
सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ राजश्री सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल एवं शव का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतका के सिर के दाहिने तरफ, पीठ में, दोनों हाथ में और दोनों पैर में चोट के निशान मिले हैं, साथ ही खून के निशान भी पाए गए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य और प्रदर्श संकलित कर एफएसएल परीक्षण हेतु भेजने के निर्देश दिए हैं। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के निर्देश भी दिए गए हैं ताकि मृत्यु के कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास करेगी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और लोग पुलिस से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
