Share this News

कटघोरा (KRB24 News) : डाॅ.भीम राव अम्बेडकर की 125वीं जयंती के अवसर पर आज भारतीय जनता पार्टी मंडल कटघोरा ने इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया, जहां सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को टीवी के माध्यम से श्रवण किया गया साथ ही मंचीय कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिसमे मंचस्थ अतिथियों ने इस महत्वपूर्ण विषय पे अपने अपने उदगार व्यक्त किये और विस्तारपूर्वक संविधान और डॉ भीमराव अंबेडकर जी के ऊपर प्रकाश डाला गया इसके पूर्व डॉ भीमराव अंबेडकर जी के छायाचित्र पे पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया गया, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर परिसर में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के अथक प्रयासों के बूते ही हमारे देश में संविधान को 26 नवंबर 1950 को लागू किया गया था जबकि इस संविधान को बनाने में 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन का वक्त लग गया, और 1950 में इस संविधान को लागू किया गया, इस संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अंबेडकर जी रहे है ।
जबकि आज ही के दिन उन वीर सपूतों को भी याद किया गया जिन्होंने 26/11 को भी मुम्बई हमले में हमारे जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।


आज इस अवसर पे मंडल अध्यक्ष धन्नू प्रसाद दुबे, जिला मंत्री संजय शर्मा, मंडल मंत्री स्नेहलता पटेल, उपाध्यक्ष मनोज सोनी, महामंत्री अभिषेक गर्ग व् राजेन्द्र टंडन , कोषाध्यक्ष अजय धनोंदिया, मीडिया प्रभारी नवीन गोयल, सोशल मीडिया प्रभारी साकेत वर्मा, राकेश पांडेय, अशोक तिवारी, तुषार साहू ,जिज्ञानशु जायसवाल, अनुराग दुहलानी,सुनील खांडे, लख्खू देवांगन, टीकम राजपाल, इंद्रजीत सैनी, लहरे जी अधिवक्ता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का सफल आयोजन मण्डल कोषाध्यक्ष अजय धनोदिया जी द्वारा किया गया व् प्रभावी संचालन महामंत्री राजेन्द्र टंडन व् आभार प्रदर्शन अभिषेक गर्ग द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *