Share this News
अंबिकापुर (KRB24 News) : छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण और मौत के आंकड़ों में एक बार फिर बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के अलग—अलग हिस्सों से रोजाना एक हजार से अधिक नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। हालात को देखते हुए लोगों में कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी दिनों में प्रदेश में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान जैसे में राज्यों की सरकारों ने कई शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाया है। वहीं, कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है।
मंत्री टीएस सिंहदेव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि जब तक देश में कोरोना की वैक्सीन नहीं आती, तब स्थिति ऐसी ही रहेगी। देश में संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के करीब पहुंच गया है, सचेत रहने की जरूरत है। सावधानी नहीं बरते तो संक्रमण बढ़ेगा, इससे इनकार नहीं किया जा सकता। प्रदेश में अभी नाइट कर्फ्यू या कर्फ्यू लगाने जैसी स्थिति नहीं है। स्थिति खराब होगी तब सरकार कोई विचार करेगी।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में बुधवार को 1877 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 29 हजार 203 हो गई। वहीं, कल 16 संक्रमितों की मौत हो गई थी, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 2783 हो गया था। प्रदेश में अब तक 2 लाख 01 हजार 744 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 22 हजार 815 लोगों का उपचार जारी है।