Share this News
रजकम्मा (पाली) : स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में नया भारत के थीम पर 79 वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष पवन गर्ग,जनपद अध्यक्ष दिलहरण कश्यप,एस एम डी सी अध्यक्ष कृष्णा यदु ने संयुक्त रूप से तिरंगा ध्वज को उन्मुक्त आकाश में फहराया।सर्वप्रथम प्राचार्य राजीव जोगी ने अतिथियों का सत्कार करते हुए स्वागत भाषण दिया।व्याख्याता विनोद जायसवाल ने पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए निर्दोष नागरिक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के जाबाज सैनिक अभिमन्यु सिंह को शौर्य चक्र,9 जवानों को वीर चक्र और एयर फोर्स और बी एस एफ के जवानों को गैलेंट्री अवार्ड के लिए सलाम किया।

पवन गर्ग ने विद्यार्थियों के उत्साह को द्विगुणित करते हुए लक्ष्य निर्धारित कर उस दिशा में निरंतर मेहनत करने को प्रेरित किया।दिलहरण कश्यप ने अंग्रेजों के अत्याचार से मुक्ति दिलाने वाले शहीदों को याद किया।कृष्णा यदु ने अपने संस्कार को जीवित रखते हुए राष्ट्र उन्नति में शिक्षा को अमोघ अस्त्र बताया। वंदे मातरम, स्वतंत्रता दिवस अमर रहे नारो का जयघोष करते हुए अतिथियों ने कार्यक्रम आयोजन की तारीफ की।

ज्योति और आँचल के देशभक्तिपूर्ण युगल नृत्य ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।भाषण में प्रशांत अहीर,मनीषा, देवनारायण नीलम और मान्या ने ओजस्वी प्रस्तुति दी।प्रशांत अहीर प्रथम स्थान पर रहे।कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने एवं आभार उपसरपंच हेमलाल अहीर ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अनिल ध्रुव,पुष्पक साहू,कुमुदिनी राम, कमलेश्वरी साहू,सितारा अग्रवाल,कल्पना कुजूर,प्राथमिक शाला चिताघुटरी सेअर्चना किंडो,रामायण कंवर पांच,भोला अहीर,महेश अहीर,ओमप्रकाश, लक्ष्मीनारायण ध्रुव,आकाश सागर,मुकेश कोटवार,योगेश अहीर सहित ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
