Share this News
रायपुर (KRB24 News) : गुजरात दौरे के बाद राजधानी पहुंचे CM भूपेश बघेल ने धान खरीदी पर बयान दिया है। CM भूपेश बघेल ने कहा, धान खरीदी पर सरकार की तैयारी पूरी है। हम किसानों को टोकन देकर उनका धान खरीदेंगे ।
BJP पर निशाना साधते हुए CM भूपेश बघेल ने कहा कि ये केवल अफ़वाह फैलाने वाली फ़ैक्ट्री है।
सूरजपुर में कस्टडी में मौत के मामले में CM भूपेश बघेल ने कहा कि किसी की भी कस्टडी में मौत दुखद है। पूरे मामले की जांच जारी है। हम किसी मामलों को छिपाते नहीं हैं । भाजपा काल में कई मामलों को छिपाया गया है।