Share this News
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक ही दिन में सांप के काटने के कारण दो अलग – अलग महिलाओं की जान चली गई. जहरीला माने जाने वाला करैत सांप दोनों महिलाओं की मौत का कारण बन गया. सांप के काटने ही दोनों को उनके परिजन सिविल अस्पताल पत्थलगांव पहुंचे. लेकिन, वहां इलाज के दौरान ही डॉक्टर ने महिलाओं को मृत घोषित कर दिया. मामले में पुलिस जांच कर रही है.
घर में ही सांप ने किया हमला
जानकारी के अनुसार, कमरई की रहने वाली महिला को घर में बच्चे को दूध पिलाने के दौरान करैत सांप ने डंसा था. तो दूसरी तरफ, बाकारुमा के रनमेत बाई को मचान पर सोने के दौरान करैत सांप ने पैर में डंसा था. इलाज के लिए दोनों को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में भर्ती कराया गया था. दोनों महिलाओं को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
किंग कोबरा ज्यादा खतरनाक या करैत?
विशेषज्ञों की मानें, तो करैत किंग कोबरा से भी ज्यादा खतरनाक होता है. इसमें बहुत अधिक जहर होता है, जो किसी को भी आसानी से जान से मारने के लिए काफी होता है. करैत को आम तौर पर साइलेंट किलर भी कहा जाता है. करैत सांप के जहर में न्यूरोटॉक्सिन्स होते हैं. इस जहर के इंसानी शरीर में जाते ही कई अंग बहुत जल्दी फेल होने लगते हैं. लेकिन, इसके काटने के तुरंत बाद बहुत अधिक असर नहीं होता है. करैत का जहर धीरे – धीरे इंसान को मौत देता है.
