Share this News

कोरबा : नशामुक्ति अभियान के बीच भी जिले में शराब का दुष्प्रभाव सामने आ रहा है। पावर सिटी कोरबा के सर्वमंगला फोकटपारा इलाके में बुधवार रात शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में विवाद इतना बढ़ गया कि एक ने दूसरे का गला चाकू से रेत दिया। पीडि़त को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी घटना के बाद से फरार है। कोतवाली पुलिस ने मामले में धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया है और उसकी तलाश तेज कर दी है।

बुधवार रात करीब 10 बजे यह वारदात फोकटपारा में हुई। पुलिस के अनुसार, पीडि़त मुकेश दुबे और आरोपी निकोलस पाल दोनों पुराने दोस्त हैं और इसी क्षेत्र में रहते हैं। घटना के समय दोनों साथ बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनके बीच कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। विवाद बढऩे पर निकोलस ने अपने पास रखे चाकू से मुकेश के गले पर वार कर दिया।हमले से मुकेश लहूलुहान हो गया।

चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसकी हालत को नाजुक बताते हुए निगरानी में रखा है। कोतवाली थाना प्रभारी बी. पटेल ने बताया कि आरोपी निकोलस पाल पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। वारदात के बाद से वह फरार है। पुलिस ने उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी है और गुप्तचर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।