Share this News
जगदलपुर 26 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय कुमार आज बस्तर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ अहम बैठक कर रहे हैं। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान को लेकर चर्चा होगी। संभावना जताई जा रही है कि नक्सलियों पर एक्शन के लिए बड़े निर्णय लिए जा सकते हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के. विजय CRPF के अधिकारी के साथ भी कोआर्डिनेशन सेंटर में समीक्षा बैठक करेंगे। बता दें कि के. विजय कुमार बुधवार को बीजापुर का दौरा किए। इस दौरान पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। वहीं आज सुबह एक मुठभेड़ में जवानों ने जन मिलिशिया कमांडर को ढेर किया है।
बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़
जानकारी के अनुसार दरभा के जंगलों में पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़ हुआ है। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने जन मिलिशिया कमांडर ढेर कर दिया है। DRG और कुटरू थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। मौके से जवानों ने नक्सल सामग्री और दैनिक उपयोग का सामान बरामद किया है।