Share this News
रायपुर 26 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : निवार तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी दिख रहा है। जिसके चलते आज प्रदेश के लगभग सभी इलाकों में बारिश की संभावना है। धान खरीदी के पहले मौसम में हुए बदलाव को देखते हुए राज्य सरकार ने भी अपनी तैयारी कर ली है। बता दें कि मौसम विभाग ने दो दिन बारिश की संभावना जताई है।
गुजरात रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की सरकार की पूरी तैयारी है। इसके लिए जिला प्रशासन को आज जरूरी निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। अपर मुख्य सचिव प्रभावित जिलों के कलेक्टरों के साथ बैठक करेंगे। उसमें धान खरीदी के संबंध में उचित निर्देश दिए जाएंगे।
आज सुबह से ही राजधानी रायपुर समेत अधिकांश इलाकों में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने आज और कल प्रदेश के कई इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में सरकार ने सभी विभागों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। धान खरीदी को देखते हुए किसानों को धान ढक कर रखने का कहा है।
सीएम भूपेश गुजरात के लिए हुए रवाना
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज विशेष विमान से गुजरात के लिए रवाना हुए। गुजरात प्रवास के दौरान सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस नेता अहमद पटेल के गृह ग्राम पीरामन जाएंगे। यहां वे अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद सीएम भूपेश बघेल दोपहर बाद रायपुर लौटेंगे।