Share this News
धमतरी (KRB24 News) : मगरलोड विकासखण्ड के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02 बोरसी की कार्यकर्ता सरोज देवी निषाद 23 मार्च से अब तक बिना सूचना अथवा अवकाश के अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं।
इसके मद्देनजर परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना, मगरलोड द्वारा नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा गया है। संबंधित अधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि जवाब संतुष्टिपूर्वक नहीं होने पर छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय के पत्र अनुसार सेवा समाप्ति की कार्रवाई किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगी।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि उक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की लारवाही की वजह से आंगनबाड़ी केन्द्रों के जरिए अति संवेदनशील तीन से छः वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती/धात्री माताओं के स्वास्थ्य एवं कुपोषण की रोकथाम के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र के जरिए दी जाने वाली सेवा बाधित हो रही है तथा बच्चों के भोजन के अधिकार का उल्लंघन हुआ है।