Share this News
रायपुर (KRB24 News) : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में बढ़ोतरी के साथ ही यहां से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो गई है…वहीं दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है ।
एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जारी आकंड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते 33113 यात्री रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे । इसमें दूसरे शहर से रायपुर आने वाले यात्रियों की संख्या 17411 थी जबकि रायपुर से दूसरे शहर जाने वाले यात्रियों की संख्या मात्र 15702 थी ।
बाहर से यहां आने वाले हवाई यात्रियों की संख्या में कमी ने बस ऑपरेटर्स को भी चिंता में डाल दिया है । बस ऑपरेटर्स के मुताबिक बहुत मुश्किल के बाद कुछ समय से यात्रियों की संख्या मेें इजाफा देखने को मिला है..लेकिन कोरोना के मामले लगातार फिर से बढ़े और लॉकडाउन जैसी स्थिति आती है..तो उनके सामने बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा ।