Share this News

बड़ेबांका (रजकम्मा)- संकुल केन्द्र बड़ेबांका अंतर्गत माध्यमिक शाला में अर्धवार्षिकी पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त प्रधानपाठक को स्टाफ,छात्र-छात्राओ एवं ग्रामीणों द्वारा ससम्मान विदाई दी गई।सर्वप्रथम मुख्यअतिथि बाबूलाल जगत अपनी पत्नी जगबाई एवं सुपुत्री राजेश्वरी और दुर्गेश्वरी के साथ उपस्थित होकर माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रजवलित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नोडल प्राचार्य एम तिर्की ने किया।विशिष्ट अतिथि के आसंदी में रजकम्मा नोडल प्राचार्य राजीव जोगी,सरपंच रामनारायण मराबी,एस एम सी अध्यक्ष प्रहलाद सिंह,वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल,संकुल समन्वयक जीवन सिंह मरकाम,मोहर मरकाम विराजमान थे।अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्वागत नृत्य से किया गया।सी ए सी अनिल जगत एवं प्रभारी प्रधान पाठक जियाउल कदीर ने सेवानिवृत्त हो रहे जगत का जीवन वृतांत सदन के सम्मुख प्रस्तुत किया।

विनोद जायसवाल ने जगत के साथ बिताए पलो को याद करते हुए उन्हेंआदर्श शिक्षक बताया। उनके स्वस्थ,दीर्घायु एवं भावी जीवन के मंगलमय की कामना की।सरपंच रामनारायण ने स्कूल के प्रति उनकी निष्ठा का गुणगान किया।प्राचार्य एम तिर्की ने उन्हें अनुशासित एवं परिश्रमी शिक्षक बताया।प्रभा लकरा ने उन्हें नृत्य और संगीत के प्रति समर्पित बताया।मुख्य अतिथि की आसंदी से जगत ने अपने परिश्रम और सफलता का श्रेय विद्यार्थियों को दिया।समाज के साथ विद्यालय को जोड़ने की क्षमता विकसित करने के गुण को इस समय का मूलमंत्र बताया।हाईस्कूल एवं माध्यमिक शाला के बच्चों के विदाई नृत्य से पूरा विद्यालय परिसर गमगीन हो गया।कार्यक्रम के अंत मे संकुल केंद्र बड़ेबांका ,संकुल रजकम्मा, सेजस मदनपुर, माध्यमिक शाला नवापारा,माध्यमिक शाला बड़ेबांका सहित ग्रामीण जन श्रीफल,शाल,प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन जियाउल कदीर एवं निर्मला यादव मेम ने किया।कार्यक्रम में नैन दास वरिष्ठ पंच, रवि चंद्रा, एस एम सी उपाध्यक्ष दशरथ कश्यप, पूर्व सरपंच विश्वनाथ,अनिल कंवर,कुमुदिनी राम ,अर्चना किंडो,कुमुदिनी चौबे,अल्पा सतपुते, भुनेश्वर पटेल,निर्मल पटेल, तीरथराम पाटले, सरिता सिदार,प्रताप कंवर,बसंत सोनी,चंद्रमणि राठौर, विनोद कंवर,हरदेव सिंह राज,माथुर सिंह कोराम,कोमल चौहान,मनहरण मरकाम,महेंद्र कंवर,गुलशन मांडवा, उत्तरा ध्रुव सहित ग्रामीणजन उपस्थित थे।