Share this News

कोरबा : भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन कोल इंडिया के प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी का आगमन 4 अगस्त को हो रहा है। वे ऑफिसर क्लब में कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। के.लक्ष्मा रेड्डी कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने के लिए आ रहे हैं।

दीपका एरिया में हुए सदस्यता अभियान में पहली बार यहां बीकेकेएमएस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यहां के कार्यकर्ता रमेश गुरुद्वान, बनवारी चंद्रा, शिवशंकर शुक्ला, मनोज सिंह से जानकारी ली जाएगी। इसी तरह गेवरा एरिया में भी रामनारायण साहू रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। गेवरा प्रोजेक्ट में 300 से अधिक व जीएम शाखा में बीकेकेएमएस ने अच्छी स्थिति तैयार की है। गेवरा एरिया में मदन सिंह, वीरेंद्र राठौर, प्रीतम राठौर, कुलदीप कुमार, बाबू सिंह ने कड़ी मेहनत की है।

कुसमुंडा एरिया भी प्रथम रहा है। यहां पर हिरेंद्र चंद्रा, अमिया मिश्रा सहित सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है। कोरबा क्षेत्र के रंजय सिंह भी जानकारी देंगे कि रजगामार इकाई में उत्तम कुलदीप को प्रभारी बनाए जाने के बाद यहां पर बीकेकेएमएस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।