Share this News

कोरबा : जिले के कोरबा वनमंडल अंतर्गत पसरखेत व कुदमुरा रेंज में मौजूद हाथियों ने अब खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। उन्होंने जिला प्रशासन व वन विभाग से फसल सुरक्षा की गुहार लगाई है। बीती रात कोरबा डिविजन के दोनों ही रेंज में हाथियों ने खेतों में पहुंचकर भारी उत्पात मचाया और 27 ग्रामीणों के धान व मूंगफली की फसल को रौंदकर बुरी तरह मटियामेट कर दिया।


जानकारी के अनुसार पसरखेत रेंज में 11 की संख्या में हाथी पिछले कुछ दिनों से सक्रिय हैं, जबकि कुदमुरा रेंज में 26 हाथी विचरण कर रहे हैं। पसरखेत रेंज में सक्रिय हाथियों के दल ने मंगलवार की रात मदनपुर परिसर के ग्राम छिरमहुआ में उत्पात मचाते हुए पांच ग्रामीणों के खेत व बाड़ी में लगे धान व मूंगफली फसल को तहस-नहस कर दिया। ग्रामीणों को इसका पता आज सुबह तब चला जब वे अपने फसल को देखने खेतों में पहुंचे तो उसे रौंदा हुआ पाया।

तत्काल इसकी सूचना वन विभाग को दी गई जिस पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आज सुबह मौके पर पहुंचे और हाथियों द्वारा रात में किए गए नुकसानी का आंकलन करने के साथ रिपोर्ट तैयार की। उधर कुदमुरा रेंज के चचिया परिसर में घूम रहे हाथियों ने भी भारी उत्पात मचाया है। हाथियों का यह दल खेतों में पहुंच गया और वहां ग्रामीणों द्वारा लगाए गए धान की फसल को रौंदने के साथ तहस-नहस कर दिया। हाथियों का उत्पात यहां रात भर चला। इस दौरान हाथियों ने 22 ग्रामीणों के खेतों में लगे फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है।

हाथियों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। क्योंकि काफी मेहनत के बाद उन्होंने खेतों में फसल उगाया था और इसके अच्छे उत्पादन को लेकर कई अरमान पाल लिए थे किंतु हाथियों ने फसल को रौंदकर उनकी मेहनतों पर पानी फेरने के साथ अरमानों को भी ध्वस्त कर दिया है।