Share this News
नुनेरा (पाली), 29 जुलाई। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पुनः प्रारंभ की गई ‘चरण पादुका योजना’ के अंतर्गत आज ग्राम नुनेरा में तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को चरण पादुका वितरित की गई। यह आयोजन न केवल आदिवासी समुदाय के स्वाभिमान को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था, बल्कि यह उनके कठिन श्रम को सम्मान देने का भी प्रतीक बना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि श्री सरदेसी राम देवांगन उपस्थित रहे। उनके साथ लघु वनोपज समिति के अध्यक्ष श्री शंकर राम, वार्ड पंच श्री सुकालू राम पटेल, श्री नारायण सिंह राजपूत, ग्राम के प्रबंधक श्री शिवनारायण, एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी और तेंदूपत्ता संग्राहक महिलाएं व पुरुष मौजूद थे।यह चरण पादुका योजना आदिवासी सम्मान और सुविधा की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता है। इस योजना से तेंदूपत्ता संग्रहण में कार्यरत ग्रामीणों को न केवल सुरक्षा मिलेगी, बल्कि यह उनकी गरिमा को भी बढ़ाएगी।
इस अवसर पर सभी लाभार्थियों को पादुका वितरित की गई, जिनमें अधिकांश महिलाएं थीं, जो वर्षों से जंगलों में तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य कर रही हैं।
