Share this News
कोरबा 29 जून ( कोरबा 24 न्यूज़ ): छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक के दूरस्थ वनांचल ग्राम में स्थित शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय लैंगा का कक्षा दसवीं का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। 36 लोग परीक्षा में बैठे थे उनमें 16 प्रथम श्रेणी में और 20 छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।कक्षा दसवीं में दिल- मोहन पिता जोधन सिंह 80.8% अंकों के साथ प्रथम रहा।कुमारी मनीषा,पिता श्री शिव नारायण सिंह 78% के साथ द्वितीय एवं कुमारी सकीना,पिता श्री सुखनंदन सिंह 74.6% के साथ तृतीय स्थान पर रही।उसी प्रकार कक्षा 12वीं में 47 में 43 बच्चे उत्तीर्ण हुए।91.4 प्रतिशत रिजल्ट रहा, जिसमें मणिशंकर,पिता श्री राजाराम 82.8% के साथ प्रथम,कुमारी पुष्पा पिता श्री शिवनारायण 67% के साथ द्वितीय एवं कुमारी गायत्री पिता श्री राजेश सिंह 66% के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
प्राचार्य श्री एन.के.जायसवाल ने इसका सारा श्रेय ग्रामीण बच्चों की मेहनत एवं स्टाफ के सभी शिक्षकों को दिया है।श्री जायसवाल जी ने बताया कि शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय लैंगा में वर्ष 2018-19 का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा,जिसके कारण पिछले सत्र में जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा एवं पूर्व विधायक श्री बोधराम कंवर जी द्वारा सम्मानित किया जा चुका है यह ग्राम लैंगा के लिए बड़े गर्व की बात है।