Share this News
कोरबा 18 नवम्बर ( KRB24NEWS ) : करतला में वन विभाग ने एक पुलिसकर्मी के आवास से सागौन और अन्य लकड़ियों के चिरान जप्त किए हैं । इनकी कीमत ₹25000 आंकी गई है । एक सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने सर्च वारंट प्राप्त करने के साथ इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। रेंजर जीवनलाल भारती ने बताया कि वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। रेंजर ने बताया कि इस प्रकरण में अन्य सभी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है
तरुण मिश्रा…कोरबा
