Share this News

कटघोरा (KRB24 News) :- शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी अमन फेब्रिकेशन के संचालक युसुफ काजी का 24 घंटे के बाद शव हुसैन सागर (छोटे तालाब) से बरामद किया गया, बताया गया की दीपावली की देर रात से लापता युसूफ काजी के खोजबीन की जा रही थी, अतः कल रात 10:30 बजे के लगभग हुसैन सागर तलाब मे शव बरामद हुआ परिजनों ने बताया की युसूफ काज़ी की हत्या की गई है, कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने तीन संदेही को हिरासत मे लिया है और पुछताछ जारी है।