Share this News

कोरबा/कटघोरा (KRB24 News) :- कटघोरा नगर के बिलासपुर रोड में रहने वाले फेब्रिकेशन कारोबारी यूसुफ काजी दीवाली की रात से लापता बताया जा रहा है. उसे आखिरी बार उसके ही घर के पीछे मौजूद तालाब के घाट में देखा गया था. यह जानकारी खुद उस शख्स ने दी है जो उसके साथ मौजूद थे. युवक के दावे के मुताबिक वह रात में वापिस लौट आया था लेकिन यूसुफ वही बैठा हुआ था. फिलहाल बीस घण्टे बाद भी कारोबारी यूसुफ काजी का कोई सुराग नही मिल सका है. घर कब मुखिया के रहस्यमयी ढंग से गायब होने से परिजनों का हाल बेहाल है. पुलिस मे इसकी शिकायत की गई है.
सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस सम्बंध में एक-दो संदेहियों को पूछताछ के लिए रडार पर लिया है. बताया जा रहा
वही दूसरी ओर लापता कारोबारी यूसुफ काजी के स्वजनों ने उनका पता-ठिकाना बताने वाले को उचित इनाम देने की बात कही है. बहरहाल कटघोरा पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश मेंजुटी हुई है.
