Share this News
ध्रुव गोंड समाज कोरबा जांजगीर संयुक्त जिला इकाई के द्वारा समाज की प्रतिभावान छात्र छाताओ को पुरस्कृत और सम्मानित किया गया.
विदित हो कि ध्रुव गोंड समाज द्वारा समाज के बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहन और समाज में शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 10 वी- 12 वी बोर्ड परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत और सम्मानित किया जाता है. इसी कड़ी में पाली ब्लॉक के ग्राम पुटा में आयोजित सम्मान समारोह में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 10 वी 12 वी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले समाज के बच्चो 5000/- रुपये प्रथम, 3000/- रुपये द्वितीय, 2500/- रुपये तृतीय नगद राशि प्रदान किया गया.इस सत्र का प्रथम पुरस्कार योगेश कुमार ध्रुव को मिला.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कौशल सिंह राज ने कहा कि समाज के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल दिलाने के प्रयास और पहल से बच्चों मे स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रहा है. जो कि उनके पढ़ाई के प्रति रुचि का द्योतक है. समाज के उच्च शिक्षा के इच्छुक हुनरमंद बच्चों को हर संभव मदद दी जाएगी.इस कार्यक्रम में समाज से फेरु राम ध्रुव ,सत्य नारयण ध्रुव, श्यामसुंदर,आनंद सिंह ,दयाराम मोहन, काशीराम ,शिवकुमार, अनिल, रामभगत आदि अन्य सामाजिक ज़न, अभिभावक, छात्र छात्राएँ उपस्थित थे.
