Share this News

कोरबा पाली – जनपद पंचायत पाली में इतवारी दास मानिकपुरी सहायक ग्रेड 3 पद पर कार्यरत रहे। इतवारी दास मानिकपुरी 40 साल की सेवा पूरी कर सेवानिवृत्त हो गए हैं। वे स्टाफ के बीच आपसी तालमेल बनाने में कुशल रहे। जनपद पंचायत पाली के जनप्रतिनिधि ग्रामीण और अधिकारी कर्मचारीयों के साथ समन्वय की भूमिका निभाते रहे। इस अवसर पर विभागीय स्टाफ ने समारोह आयोजित कर उन्हें विदाई दी। कार्यक्रम में जनपद पंचायत पाली भूपेंद्र सोनवानी (सीईओ), अभिषेक श्रीवास,डी के यदु, सी एस कंवर, शिवपाल मरावी ज्योत्स्ना वैष्णव, सुनील जायसवाल,रामकुमार टेकाम आदि आदि आधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।जनपद पंचायत पाली की ओर से उन्हें श्रीफल, शॉल देकर सम्मानित किया गया।