Share this News

रायपुर (KRB24 News): मरवाही उपचुनाव के परिणाम से पहले PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जीत का दावा किया है। पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस 70वीं सीट जीतेगी।
मरवाही के चुनावी रण में कौन किस पर भारी पड़ेगा। अब परिणाम आने में सिर्फ एक दिन का वक्त है। मंगलवार को 11 से 2 बजे के बीच पता चल जाएगा कि मरवाही की जनता ने किस पर अपना भरोसा जताया है। दूसरी ओर बीजेपी ने भी स्थानीय बाहरी का मुद्दा उठाते हुए जीत का दावा किया है।
जीत के दावों के बीच प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकान में निगम-मंडलों जल्द नियुक्ति पूरी होने ऐलान किया है। कहा कि निगम मंडल की सूची को लेकर चर्चा चल रही है। दिवाली के बाद CM वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे। आगे कहा कि इस साल के अंत तक निगम-मंडल में नियुक्ति पूरी होगी।
