Share this News

रायपुर (KRB24 News) : मरवाही उपचुनाव के रण में कौन किस पर भारी पड़ेगा। अब परिणाम आने में सिर्फ एक दिन का वक्त है। 10 नवंबर को सुबह 11 से 2 बजे के बीच पता चल जाएगा कि मरवाही की जनता ने किस पर अपना भरोसा जताया है।

इस बीच परिणाम से पहले सियासी दलों के अपने-अपने जीत के बयान भी सामने आ रहे हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव ने दावा किया है कि मरवाही की जनता ने बीजेपी के पक्ष में वोट दिया है। निश्चित ही मरवाही में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी। वहां जनता ने कांग्रेस प्रत्याशी को बाहर निकालने का मन बना लिया है।

उनका बाहरी था, हमार स्थानीय उम्मीदवार है। ऐसे में हमारी जीत पक्की है। हालांकि साय ने यह भी कहा कि इस सीट इस सीट के जीतने से ना हमारी सरकार बनेगी और ना हारने से कांग्रेस की सरकार जाएगी। लेकिन कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में वादाखिलाफी की है। उससे जनता में नाराजगी है और पूरे प्रदेश में यही हाल हैं।

साय ने कहा बीजेपी का परिवार अब बड़ा हो गया है…

ननकीराम कंवर के बयान पर विष्ण देव साय ने कहा- बीजेपी का परिवार अब बड़ा हो गया है। जहां परिवार बड़ा रहता है वहां किसी ने किसी में नाराजगी रहती है। जो मुखिया रहता है वह सब को दूर कर लेता है। नाराजगी की बात हो सकती है। लेकिन कहीं हमसे कोई अलग नहीं हुआ है।