Share this News

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में एक दशक से ड्रेसर का काम बखूबी संभाल रहे दिनेश जायसवाल की शासकीय सेवा से निवृत्ति पर समारोह पूर्वक आत्मीय विदाई दी गई. मंगल भवन में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिनेश ड्रेसर को दीर्घायु, मंगलमय सुखमय जीवन की शुभकामना दी और स्मृति चिन्ह, उपहार भेंट किया. इस कार्यक्रम में विखं चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल शराफ, पूर्व बीएमओ डॉ सी एल रात्रे ,डॉ सुखचैन कश्यप सहित पूरा स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहा. सभी ने श्री जायसवाल के सेवाभाव कार्य की मुक्त कंठ से सराहना की और उनके कार्यकाल को याद किया. श्री जायसवाल ने भी अपने उद्बोधन में सहकर्मियों से मिले सहयोग, अपनत्व और प्रेम के लिए आभार जताया और उन्होंने कहा कि वह जहां भी रहेंगे पाली का स्टाफ हमेशा याद रहेगा.