Share this News
जांजगीर-चांपा : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज जिला पंचायत जांजगीर-चांपा में महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कोरबा, जांजगीर-चांपा और सक्ती जिलों में संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विकास कार्यों में गति लाई जाए और कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता योजनाओं का समयबद्ध और प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है, जिससे जनता को समय पर लाभ मिल सके। वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने भी योजनाओं के लिए आवश्यक बजट उपलब्धता और फंड उपयोगिता की समीक्षा की। बैठक में मौजूद जिला स्तर के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यों की स्थिति से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने अधूरे कार्यों को जल्द पूर्ण करने और फील्ड में अधिक सक्रियता बरतने के निर्देश दिए।
