Share this News

गोवा: गोवा के शिरगांव में जात्रा के दौरान भगदड़ मचने की खबर आ रही है. इस भगदड़ में अभी तक 6 लोगों की मौत की बात सामने आ रही है जबकि 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये भगदड़ श्री लैराई जात्रा के दौरान मची है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया है. ये भगदड़ किस वजह से मची है इसकी फिलहाल जांच की जा रही है.

पुलिस की शुरुआती जांच में भगदड़ के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है. इस भगदड़ में मारे गए लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि इस आयोजन के लिए प्रशासन ने बड़े पैमाने पर इंतजाम किए थे.

यात्रा के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी ना हो इसके लिए पुलिस की विशेष टीम को भी तैनात किया गया था. भीड़ पर नजर बनाए रखने के लिए प्रशासन की तरफ से ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा था.