Share this News
पोड़ी उपरोड़ा : शिक्षा विभाग में लंबे समय तक सेवा देने के उपरांत ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) डी. लाल के सेवानिवृत्त होने पर एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अधिकारी व जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति रही। समारोह भावनाओं से ओत-प्रोत रहा, जहाँ कई लोगों ने डी. लाल के योगदान को याद करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अपने विदाई में डी. लाल ने कहा, शिक्षा विभाग में मैंने लम्बे समय तक सेवा दी, इस दौरान मुझे सभी का भरपूर सहयोग मिला। पोड़ी विकासखंड में शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए हमने एक टीम की तरह काम किया। इस प्रयास में कई चुनौतियाँ आईं, लेकिन सभी के सहयोग से उन्हें पार किया। आज जब पीछे मुड़कर देखता हूँ तो गर्व होता है कि कुछ सकारात्मक बदलाव लाने का अवसर मिला। उन्होंने आगे कहा कि उनकी आशा और अपेक्षा यही है कि विकासखंड में शिक्षा का स्तर इसी तरह निरंतर ऊँचाईयों की ओर अग्रसर होता रहे। अगर शिक्षा नहीं है, तो कुछ भी नहीं है। आज के युग में बच्चों को केवल पढ़ाना ही नहीं, बल्कि उन्हें अच्छे संस्कार देना भी उतना ही ज़रूरी है। हर अभिभावक की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलवाए, ताकि वे आने वाले समय में समाज और देश के लिए उपयोगी बन सकें।”

जनप्रतिनिधियों और साथियों ने दी शुभकामनाएँ
समारोह में उपस्थित जनपद अध्यक्ष माधुरी devi उपाध्यक्ष प्रकाश चंद जाखड़ ने डी. लाल को भावभीनी शुभकामनाएँ दी, वही उपाध्यक्ष ने कहा कि डी. लाल जी ने अपने कार्यकाल में बहुत ही अच्छा और अनुकरणीय कार्य किया है। उन्होंने हमेशा टीम भावना से काम किया। अब वे अपने परिवार और बच्चों के साथ जीवन के इस नए चरण का आनंद लें, हम सभी की यही कामना है।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि श्री कुलदीप मरकाम ने जानकारी दी कि बीईओ कार्यालय लंबे समय से भवनविहीन था। डी. लाल के प्रयासों के चलते अब इस कार्यालय के लिए भवन निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है। उन्होंने कहा “डी. लाल जी की पहल और मेहनत से यह बड़ी उपलब्धि संभव हो सकी है, जिसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। यह विकासखंड के लिए एक स्थायी संपत्ति साबित होगी।”
विदाई समारोह के अंत में सभी ने डी. लाल को स्मृति चिन्ह के रूप मे साल भेंट किए गए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी उपस्थित जनों ने उनके योगदान को सराहते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह से भावुक और सम्मानजनक रहा, जिससे यह विदाई समारोह सभी के लिए यादगार बन गया।
