Share this News
कोरबा : पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में कोरबा पुलिस द्वारा जन शिकायतों के आधार पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में कटघोरा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 5, बिंझवार मोहल्ला में की गई, जहां चार अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी गई।
पुलिस टीम को मौके पर भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब और लाहन बरामद हुई। छापे के दौरान कुल 70 लीटर कच्ची महुआ शराब और 10 क्विंटल महुआ लाहन जब्त की गई, जिसे बाद में मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
इसके साथ ही शराब निर्माण में उपयोग होने वाले भट्ठी और बर्तन भी पुलिस द्वारा ज़ब्त किए गए।कोरबा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर कुल 109 लीटर अवैध शराब एवं शराब निर्माण में प्रयुक्त उपकरण जप्त किए गए।
