Share this News



राज्य स्थापना दिवस पर दोपहर 12 बजे से होगा कार्यक्रम, सांसद श्रीमती महंत कोरबा जिला कार्यालय से होंगी शामिल
कोरबा 31 अक्टूबर(KRB24NEWS) : राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव के सादे समारोह में कल एक नवंबर को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कोरबा जिले के मनोरम पर्यटन स्थल सतरेंगा में नवनिर्मित बोट क्लब और रिसाॅर्ट का ई-शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल कोरोना संक्रमण के कारण राज्योत्सव के सादे समारोह में दोपहर 12 बजे से रायपुर स्थित निवास कार्यालय से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से शामिल हांेगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही प्रदेश वासियों को सम्बोधित भी करेंगे।
इस ई-शुभारंभ कार्यक्रम में राजधानी रायपुर मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधान सभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत, कृषि मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, गृह, जेल एवं पर्यटन मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत, पर्यटन विभाग के संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज शामिल होंगे। स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग एनआईसी द्वारा जिला पंचायत कार्यालय से होगी। जिला पंचायत कार्यालय से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं कटघोरा के विधायक श्री पुरूषोत्तम कंवर, रामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री ननकी राम कंवर, पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री मोहित केरकेट्टा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला सिंह कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष कोरबा श्रीमती हरेश कंवर एवं सरपंच ग्राम पंचायत सतरेंगा श्री धनसिंह कंवर भी कार्यक्रम से जुड़ेंगे।
राज्योत्सव के इस कार्यक्रम में राज्य अलंकरण समारोह का भी आयोजन होगा। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘छत्तीसगढ़ विचार माला’ का विमोचन और राम वन गमन पथ टुरिज्म सर्किट का शिलान्यास भी किया जायेगा। इसी दौरान फोर्टी फाइड राइस वितरण योजना का शुभारंभ और रायपुर के बुढ़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्यों का भी ई-लोकार्पण होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *