Share this News
पेंड्रा 30 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : मरवाही में होने वाले उपचुनाव के लिए पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। आज भी कई जगहों पर सीएम भूपेश की सभाएं प्रस्तावित हैं। छत्तीसगढ़ सरकार के कई मंत्री और विधायक ने भी यहां या डेरा जमा रखा है। पूर्व सीएम रमन सिंह समेत बीजेपी के दिग्गज भी मरवाही में मोर्चा संभालें हुए हैं।
मरवाही में आज भी CM भूपेश की सभाएं होंगी। मरवाही उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दूसरे दिन भी प्रचार करेंगे।
वहीं सीएम भूपेश ने MP में होने वाले उपचुनाव में ताकत झोंक दी है। आज मध्यप्रदेश में CM भूपेश प्रचार करेंगे।अनूपपुर के जतहरी में CM भूपेश की सभा होगी जहां वो कांग्रेस प्रत्याशी के लिए माहौल बनाएंगे । बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेलग्वालियर में भी सभा कर चुके हैं ।