Share this News
पाली 25 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) :- विकास खण्ड पाली के ग्राम पंचायत इरफ का एक और नया मामला गांव के ग्रामीणों के द्वारा कलेक्टर एसपी व कटघोरा एसडीएम को लिखित में शिकायत द्वारा की गई. इरफ में संचालित पीडीएस दुकान के संचालकों के द्वारा कोरोना कॉल में आपदा के तहत मुफ्त में देने वाले चावल चना वितरण नहीं देने के संबंध में लिखित शिकायत की गई, जिसमें कटघोरा एसडीएम के द्वारा तहसीलदार पाली को व खाद निरीक्षक को 1 सप्ताह के भीतर जांच कर रिपोर्ट सौंपने की बात कही है. वहीं ग्राम पंचायत को भी ग्रामीणों के द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी जिसमें पंच हुआ पीडीएस संचालकों द्वारा गुपचुप तरीके से अपने ही पक्ष के लोगों को बुलाकर के ग्राम सभा आयोजित किया गया इस ग्राम सभा की जानकारी सचिव को नहीं दी गई और ना ही कार्यवाही में उसका दस्तखत है और ना ही शिकायत कर्ताओं को बुलाया गया ना ही उनसे किसी प्रकार के दस्तावेजों में दस्तखत कराया गया है.
मामले को निपटाने की कोशिश की गई इस बात की जानकारी सचिव को लगा तो सचिव के द्वारा कार्रवाई में दस्तखत करने से इंकार कर दिया गया, वहीं दूसरे रोज ग्राम सभा बुलाने की बात कही तो गांव के लोगों के द्वारा शाम 7:00 बजे सभा आयोजित करने की बात कही गई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक महिला सचिव को शाम 7:00 बजे ग्राम सभा करेंगे ऐसी जानकारी दी गई और उस सभा में शिकायत कर्ताओं को नहीं बुलाया गया इससे साफ जाहिर होता है कि शिकायत के बाद जांच आदेश आते ही पीडीएस संचालकों के हड़बड़ाहट बढ़ गई है और उनके द्वारा शिकायत कर्ताओं के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है. जबकि 1 महीने का नहीं बल्कि 3 महीने का राशन सामग्री में हेराफेरी की गई है.