Share this News

कोरबा ( छुरी ) 23 अक्टूबर – रामचरण साहू ( KRB24NEWS ) : एकलव्य आवासीय विद्यालय छुरी कला कोरबा के अतिथि शिक्षकों को मिले हाई कोर्ट से राहत न्याय संविधान के अनुच्छेद.265 (1 ) के तहत हठगठ राज्य स्तरीय आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति द्वारा कोरबा के छुरीकला में संचालित एकलव्य आवासीय आदर्श विद्यालय शिक्षा सत्र 2016-17 अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी, तब से अतिथि शिक्षकों के द्वारा इमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करते हुए कर्तव्यों का निव॔हन करते रहे हैं, जिसके अंतर्गत 2017 से 2019-20 तक 10 वी, 12वी 10वीं,12वीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा. १०वी में 2019 की परीक्षा में टॉप टेन में एक छात्र ने जगह प्राप्त किया और सत्र 2019 – 20 में नीट की परीक्षा में भी सफलता प्राप्त की.

अतिथि शिक्षकों के देखरेख में छात्रों द्वारा संस्कृति एवं खेलकूद में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक हासिल कर गौरवान्वित किया. इस प्रकार अतिथि शिक्षकों के द्वारा विद्यालय की गरिमा को इस स्तर पर पहुंचाने के लिए शत प्रतिशत प्रयत्नशील रहे फिर भी इनके विरुद्ध अतिथि शिक्षकों / प्रतिनियुक्ति पद पर दिनांक 21-09-2020 को भर्ती विज्ञापन जारी कर अतिथि शिक्षकों को बाहर किया जा रहा था जिसे व्यथित होकर हाईकोर्ट के अधिवक्ता रुपेश श्रीवास एवं चंद्रदीप प्रसाद के माध्यम से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी जिसमें हाई कोर्ट के जस्टिस माननीय श्री गौतम भादुरी जी ने सुनवाई के बाद आदेश दिया कि अतिथि शिक्षकों को उनके पद पर कार्यरत रहने दिया जाए जिसके परिणाम स्वरूप अतिथि शिक्षका पल्लवी साहू, संगीता पटेल, मीना उइके, समपि॔ता जलतारे, खिलेशवरी गोभिल, रितिका सिंह और अतिथि शिक्षक बृजपाल सिंह, परमेशर कुमार, अहिताब सिंह कवर को माननीय उच्च न्यायालय से न्याय मिला जिससे वे अत्यंत आभारी हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *