Share this News
धमतरी : 7 करोड़ 73 लाख की धोखाधड़ी मामले में आरोपी की मौत का मामला सामने आया है, पुलिस के मुताबिक प्रार्थी रोहित सिन्हा और 50 अन्य किसानों द्वारा थाना अर्जुनी आकर, दुर्गेश कठोरिया पिता लक्ष्मण कटोरिया निवासी ग्राम भवरमरा, जिला राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ )के खिलाफ लिखित आवेदन दिया की दुर्गेश कठोरिया द्वारा अधिक कीमत पर धान बेचने के नाम पर सभी किसानों से कुल 7 करोड़ 73 लाख की धोखाधड़ी कर ठगी की घटना को अंजाम दिया गया और वह वर्तमान में फरार हो गया है।
तब किसानों द्वारा दुर्गेश कठौलिया के बारे में पतासाजी की गई तब पता चला कि उसके द्वारा पूर्व में भी जिला बालोद, राजनांदगांव ,गरियाबंद बालाघाट में भी इस प्रकार ठगी की घटना को कारित किया गया है। जिसके अतिरिक्त राजनांदगांव के बसंतपुर थाना में भी 302/17u/s 420;34 ipc ka अपराध पूर्व से दर्ज है। जिस पर सभी किसानों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना अर्जुनी में लिखित शिकायत दिया गया था जिस पर थाना अर्जुनी में अपराध का क्रमांक 47/25 रजिस्टर किया गया था। आरोपी दुर्गेश कठोरिया की दिनांक 31/03/25 को 4:20 में गिरफ्तारी कर न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया गया था।
शाम 6:00 बजे पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी को थाना लाया गया जहां उनका स्वास्थ्य खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया था जहां डॉक्टर के द्वारा आरोपी को मृत घोषित किया गया है, जिस पर थाना कोतवाली में में मर्ग कायम कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।