Share this News

कोरबा ( ढेलवाडीह ) 22 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : SECL ढेलवाडीह में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शासन ने क्षेत्र को 14 दिनों के लिए कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया है. कॉलोनी के पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया है, बावजूद यहां पर SECL प्रबंधन कर्मियों पर कार्य पर आने का दबाव बना रहा है. जिसकी वजह से यहां निवासरत SECL कर्मियों में खासी नाराजगी है. प्रबंधन के इस रवैये से लोगों ने कहा है कि कोल माइंस में कार्य को लेकर प्रबंधन लगातार दबाव बना रहा है लेकिन कॉलोनी में लगातार बढ़ रहे कोरोना संकृमित मरीजों को लेकर यहां निवासरत कोल कर्मी अभी 14 दिनों के लिए शासन के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रबंधन को काम पर न आने की बात कही है.

एसडीएम श्री शर्मा ने बताया की कोरोना के इस फैलाव से आम लोगो की सुरक्षा के मद्देनजर एसईसीएल प्रबंधन को भी हिदायते दी गई है. एसईसीएल के बड़े अफसर प्रशासन के सम्पर्क में है. कॉलोनी के भीतर संक्रमण के रोकथाम और नए मरीजों की पहचान के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम वहां डटी हुई है. हर दिन बड़ी संख्या में टेस्टिंग जारी है. लोगो में एहतियातन दवाओं का वितरण किया जा रहा है. पीड़ितों को उनके स्वास्थ्य के मुताबिक़ या तो होम क्वारंटीन किया जा रहा है या फिर उन्हें कोविड केयर शिफ्ट किया जा रहा है. एसडीएम अभिषेक शर्मा ने बताया की तीन अलग-अलग अंडरग्राउंड माइंस प्रभावित क्षेत्र में है लिहाजा उनका संचालन चालू रहेगा या नहीं इस पर खुद एसईसीएल निर्णय लेगा. कॉलोनी क्षेत्र में आवागमन बंद रखा जाएगा. लोग कोविड प्रोटोकॉल का बेहतर तरीके से पालन करे इसका प्रयास भी क्षेत्र में किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *