Share this News
रायपुर 16 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मरवाही विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 हेतु भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी जयसिंह को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक प्रतिदिन शाम 5 बजे से 6 बजे तक आमजन से मुलाकात हेतु पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह गौरेला में उपलब्ध रहेंगे। सामान्य प्रेक्षक जयसिंह का स्थानीय मोबाईल नम्बर 62655-01904 और दूरभाष नंबर 07751-221022 है तथा ई-मेल observermarwahi@gmail.com है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डोमन सिंह ने बताया है कि मरवाही उप निर्वाचन 2020 से संबंधित किसी भी प्रकार के सुझावों एवं शिकायतों के लिए सामान्य प्रेक्षक से पीडब्लूडी विश्राम गृह गौरेला में निर्धारित अवधि पर मिल सकते हैं एवं उनके दूरभाष/मोबाईल/ई-मेल पर संपर्क कर सकते हैं।