Share this News
कोरबा पाली : पाली ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम मदनपुर में ध्रुव गोड समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण किया गया। जिसमें समाज के पदाधिकारी एवं आम नागरिक भारी संख्या में उपस्थित रहे। साथ ही साथ उसी नव निर्मित सामाजिक भवन में वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया ।

भवन का लोकार्पण कौशल सिंह राज ध्रुव गोड समाज के अध्यक्ष द्वारा किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि सामाजिक भवन के लोकार्पण हो जाने से अब बैठक, शादी ,अन्य सामाजिक कार्यों में समाज को सुविधाएं मिलेगी।

साथ ही साथ युवा वर्ग युवक युवतियों को भी सामाजिक भवन में ट्विशन पढ़ाई आदि करने में जगह भवन की कमी नहीं रहेंगी।इस कार्यक्रम में फेरू राम ध्रुव, शिव कुमार ध्रुव, श्याम सुंदर नेताम , परमेश्वर नेताम, कृष्ण कुमार ध्रुव,अनिल ध्रुव, सत्य नारायण ध्रुव,किताब सिंह, काशी लाल,जगत राम , सोहन सिंह, कलेश राम, बलदेव सिंह, रामकुमार,धर्म सिंह, मोहन लाल ,दया राम, सीता राम, मंगलू राम, उमेदी राम,देवी सिंह, झाडू राम, वेद राम, अगुन सिंह, आदि समाज के प्रमुख गण उपस्थित रहें।
