Share this News
कटघोरा 12 अक्टूबर : छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा इकाई द्वारा आज श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अवस्थी एवं प्रदेश महासचिव विश्व दीपक राई के निर्देश पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक शर्मा को ज्ञापन सौपा.
छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने ज्ञापन में कहा है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के प्रयास से आज छत्तीसगढ़ में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए न्यायमूर्ति आफताब आलम सेवानिवृत्त न्यायाधीश उच्चतम न्यायालय की अध्यक्षता में गठित समिति ने प्रस्तावित कानून का प्रारूप तैयार कर लिया है। इस पर पत्रकारों,पत्रकार संगठनों तथा आमजनों से चर्चा कर सुझाव प्राप्त करने के लिए समिति 16 से 18 नवम्बर तक राज्य के विभिन्न अंचलों का दौरा करेगी.
साथ यह भी अवगत कराया है कि मार्च से कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर प्रदेश में हो रहे बार बार लॉक डाउन की वजह से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों को सबसे बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार घर में राशन और अन्य जरूरतों के लिए बड़ी परेशानियों से गुजर रहें है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से छ्त्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा ने आग्रह किया है कि ग्रामीण अंचलों के पत्रकारों को शासन द्वारा मानदेय देने के लिए एक योजना लागू करें.
छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कटघोरा इकाई द्वारा ज्ञापन सौपने में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ कोरबा जिलाध्यक्ष राहुल डिक्सेना, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, जिला कोषाध्यक्ष हितेश अग्रवाल, कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष शशिकांत डिक्सेना, उपाध्यक्ष शारदा पाल, संदीप चौबे, सत्या साहू मुख्य रूप से उपस्थित रहे.
