Share this News

कोरबा पाली/31जनवरी 2025 (KRB24NEWS)

वन परिक्षेत्र पाली के लाफा परिसर में गुरुवार को आग से जंगल को बचाने और सुरक्षा के उपाय करने कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मॉक ड्रिल कर आग बुझाने के उपाय बताए गए।

एसडीओ चंद्रकांत टिकरिया, रेंजर संजय लकड़ा के साथ वन प्रबंधनसमितियों के अध्यक्ष सदस्य भी शामिल हुए। प्रशिक्षण के दौरान वनों में आग नहीं लगाने, आग लगने पर रोकने के उपाय के संबंध में जागरूक किया गया।

अग्नि सुरक्षा जागरूकता वाहन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। आग लगने पर ब्लोअर से भी बुझाने के तरीके बताए गए।