Share this News
पेंड्रा 5 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : मरवाही उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। भाजपा-कांग्रेस और जेसीसीजे तीनों ही दलों के नेता लगातार चुनावी क्षेत्र का दौरान कर उम्मीदवारों को रिझाने का काम कर रहे हैं। इसी बीच पेंड्रा में भाजपा और जेसीसीजे को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल दोनों ही दलों के लगभग 60 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बीजेपी औऱ जेसीसी 60 कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। सभी कार्यकर्ताओं को मंत्री जय सिंह अग्रवाल ने सदस्यता दिलाई है। बता दें कि उपचुनाव की तारिखों के ऐलान से पहले ही मंत्री अग्रवाल पेंड्रा क्षेत्र में डेरा जमाए बैठे हुए हैं, वे लगातार इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं।