Share this News
रायपुर 5अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : डीजीपी डीएम अवस्थी प्रदेश के पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेंगे। इस बैठक में डीजीपी महिला सुरक्षा समेत अन्य महत्वपूर्ण विषयों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। वहीं जिलों में कानून व्यवस्था की भी जानकारी लेंगे।
यह बैठक वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए होगी। बताते दें कि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से दुष्कर्म सहित अन्य अपराधों में तेजी से बढोतरी हुई है। अपराधों पर लगाम लगाने के लिए आज डीजीपी डीएम अवस्थी जिलों के अधीक्षकों से चर्चा करेंगे।
मालूम होगा कि प्रदेश में दुष्कर्म की वारदाते सामने आई है। इसके अलावा राजधानी में एक के बाद एक नशे के कारोबार का खुलासा हुआ है। इन घटनाओं से पुलिस कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं आज डीजीपी आज सभी पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर अहम चर्चा करेंगे।