Share this News

कोरबा पाली/ 26 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती शासन के निर्देशानुसार सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया. अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए क्षेत्र के अटल चौक पर विविध कार्यक्रम आयोजित किया गया. नगर पंचायत पाली द्वारा नगर के अटल चौक पर सुशासन दिवस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं,

नागरिको सहित विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों ने अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके सुशासन के आदर्शों को याद किया. कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष उमेश चंद्र ने कहा कि विष्णु देव सरकार की मनसानुरूप अटल चौक को संवारा और सजाया जाएगा. इसके सौंदरीकरण तथा अटल जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. इसके अलावा शिव मंदिर चौक पर भी अटल जी की प्रतिमा और सौन्दर्यीकरण का कार्य होगा.

इस अवसर पर कौशल सिंह राज,अजय जायसवाल, ज्ञान सिंह राजपाल, अशोक श्रीवास्तव,मंगल छाबड़ा, रामविलास जायसवाल,मुकेश अग्रवाल पिंटू, राजेश राठौर, राजेश परवानी, विशाल मोटवानी आदि वक्ताओं ने कहा कि स्व वाजपेयी के कार्यकाल को बदलते भारत के विकास के लिए परिवर्तनकारी बताया कहा कि उन्होंने कई अहम कार्य किए. जिनकी आज भी लोग सराहना करते हैं.स्व वाजपेयी कवि होने के साथ-साथ प्रखर वक्ता भी थे. ऐसे में हम सभी को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. उपस्थित जनों को सुशासन की शपथ भी दिलाई गयी.