Share this News
नर्सरी में पौधों की जानकारी लेते छात्र
कोरबा पाली/20 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)
मिडिल स्कूल रंगोले के छात्र-छात्राओं ने वन मितान जागृति कार्यक्रम के तहत हाईटेक नर्सरी परिसर पाली का अवलोकन किया। वन परिक्षेत्र पाली की ओर से आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को वानिकी कार्य, जैव विविधता, वन्य प्राणी सुरक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, वनोंकी सुंदरता, पेड़ पौधों और वनस्पति के संबंध में जानकारी दी गई।
इसके साथ ही जीव जंतुओं और पशु पक्षियों की पहचान, पारिस्थितिक तंत्र, खाद्य श्रृंखला के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया गया। छात्रों ने परिसर में पांच पौधे भी लगाए। इस मौके पर शिक्षकों के साथ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।