Share this News
कोरबा पाली/20 दिसंबर 2024 (KRB24NEWS)
पहली बार UN द्वारा घोषित विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर पाली आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार का आयोजन स्थानीय स्तर पर हाईस्कूल मैदान में सुबह 8 बजे से 9 बजे तक किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में मेडिटेशन अथवा ध्यान का महत्व बताया जाएगा और अनुभव भी कराया जाएगा । आर्ट ऑफ़ लिविंग परिवार की ओर से इच्छुक सभी नागरिक से अपील की गई है कि इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनावे।