Share this News
बिलासपुर 1 अक्टूबर ( KRB24NEWS ) : दुर्ग-अंबिकापुर स्पेशल ट्रेन अब 31 अक्टूबर तक चलेगी। यात्री सुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने इसका आदेश जारी कर दिया है। पहले ये 30 सितंबर तक ही चलने वाली थी।
लेकिन यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने ट्रेन के फेरे में विस्तार कर दिया है। अब यह ट्रेन 30-31 अक्टूबर तक चलेगी।
रेलवे के मुताबिक यात्रियों की डिमांड को देखकर ही ट्रेन का फेरा बढ़ाया गया है। आगे भी बढ़ने की उम्मीद है। दुर्ग-अंबिकापुर स्पेशल 30 सितंबर से 30 अक्टूबर तक एवं अंबिकापुर-दुर्ग स्पेशल 1 से 31 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
यह ट्रेन दुर्ग से चलकर रात 9.25 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद भाटापारा, उसलापुर, पेंड्रा रोड, अनूपपुर, बिजुरी, सुरजपुर रोड, बिश्रामपुर होते हुए अंबिकापुर अगले दिन सुबह सात बजे पहुंचा देगी। विपरीत दिशा की ट्रेन भी इसी रूट से रात साढ़े दस बजे अंबिकापुर से चलकर सुबह 8.40 बजे रायपुर पहुंचेगी।