Share this News
रायपुर 24 सितम्बर (KRB24NEWS ) छत्तीसगढ़ का गौरव श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज भिलाई दुर्ग के मैकेनिकल ब्रांच के आठवें सेमेस्टर में अध्ययनरत राकेश कुमार को आज महामहिम रामनाथ कोविन्द के हाथों सत्र 2018 -19 के राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सफलता के इस महल का श्रेय , नींव के पत्थर बने अपने कालेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री चंद्रशेखर नागेन्द्र प्रोफेसर (मैकेनिकल विभाग) रहे।
रा.से.यो.इकाई श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज, भिलाई के लिए अत्यंत ही गौरव का दिन है । आज हमारी संस्था के रा.से.यो. इकाई के स्वयंसेवक श्री राकेश कुमार को साल 2018 - 19 के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के राष्ट्रीय पुरस्कार से महामहीम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद के करकमलो द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से प्रदान किया गया । राकेश कुमार ने बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ योजना, वनीकरण, सड़क सुरक्षा, बल विवाह और साइबर सुरक्षा जैसे कार्यक्रमों के प्रचार प्रसार में अत्यंत ही महत्वपूर्ण एवं सराहनीय कार्य किया है । श्री राकेश कुमार, श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज , भिलाई के मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय के बी.ई. 8 सेमेस्टर के छात्र हैं एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक भी हैं. राकेश कुमार ने साल 2018-19 में 26 जनवरी को नईदिल्ली में आयोजित गणत्रंत दिवस परेड में भी शामिल हुए थे. राकेश कुमार ने श्री शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज , भिलाई के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी श्री चन्द्रशेखर नागेन्द्र के अथक प्रयास एवं प्रशाशनिक एवं व्यक्तिगत रूप से समाज सेवा कार्यों में निरंतर मार्ग दर्शन एवं प्रोत्साहित करने के लिए आभार प्रकट किया है. श्री चन्द्रशेखर नागेन्द्र के नेतृत्व में एस.एस.ई.सी. के रा.से.यो. इकाई से लगातार दो स्वयंसेवकों को नईदिल्ली के आयोजित गणत्रंत दिवस परेड में शामिल होने का मौका मिला. साल 2018 - 19 में स्वयंसेवक श्री राकेश कुमार एवं साल 2019 - 20 में स्वयंसेवक कु. शिखा तिवारी को गणत्रंत दिवस परेड में शामिल होने का अवसर मिला।
राकेश कुमार ने अपने संसथान के समस्त अध्यापकों, स्वयंसेवकों,प्राचार्य श्री चिन्मय चन्द्राकर, श्रीमती जया अभिषेक मिश्रा , अध्यक्ष, श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी एवं श्री आई .पी . मिश्रा, चेयरमैन, श्री गंगाजली एजुकेशन सोसाइटी को धन्यवाद ज्ञापन किया । श्री राकेश कुमार ने अपनीसंस्था के साथ-साथ छत्तीसग्रह स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई एवं छत्तीसगढ़ का भी नाम पुरे भारत में रोशन किया है ।