Share this News
कोरबा 24 सितम्बर ( KRB24NEWS ) : कोरबा एक ओर जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगरीय एवं उपनगरीय क्षेत्र में 10 दिनों का लॉक डाउन घोषित किया है. शहर के तमाम कारोबार और व्यापार बंद है ऐसे में अवैध कारोबारियों की चांदी हो गई है. जंगल में मंगल होने लगा है और महफिले गुलजार.
लगा 10 लाख का दाव, अब आईपीएल का सट्टा भी :
खबर के मुताबिक जंगल में गुलजार हो रहे सट्टे और जुए के कारोबार में आज 10 लाख का बड़ा दाव लगा. अब शहर के पुराने सट्टेबाज और जुआरी लॉक डाउन की छुट्टी मनाने के लिए चांपा- मड़वारानी के जंगलों और बाकीमोगरा- कटघोरा के बीच स्थाई टेंट लगाकर चल रहे जुए के फड़ की ओर रुख करने लगे हैं. शहर के बड़े जुआरि और सट्टेबाज खिलाड़ियों के पहुंचने से अब जंगल गुलजार होने लगे हैं. जंगल में पहले तो खाली जुआ खिलाया जा रहा था. अब IPL मैच शुरू होने के साथ, वहां बकायदा लैपटॉप लगाकर IPL का सट्टा भी खिलाया जा रहा है. जंगलों में लगने लगने वाले इस फड़ में बकायदा शराब कबाब और नशे का हर समान बेचा जा रहा है शहर के जिलाबदर रहे कुख्यात कबाड़ी के संरक्षण में संचालित इन जुएं के फड़ में जुएं और सट्टेबाजों के लिए पैसा खत्म हो जाने पर फड़ में 5 और 10 पर्सेंट की ब्याज दरों पर फाइनेंस उपलब्ध कराने की भी व्यवस्था भी की गई है.
जंगल गुलजार- शहर से पहुंच रहे पुराने चावल :
जहां एक ओर प्रशासन द्वारा बढ़ते कोरोना संक्रमण की चैन ब्रेक करने के उद्देश्य से लॉकडाउन कर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करवाई जा रही है वही जुएं और सट्टेबाजों के लिए यह 10 दिन सुनहरा अवसर बनकर उभरा है. जुआ और सट्टेबाज गैंग चांदी काट रहा है. रोज बड़ी संख्या में शहर के पुराने चावल ( जुआरी और सट्टेबाज) जंगलों में पहुंच रहे हैं जहां शराब- कबाब और नशे के हर सामान के बीच 52 परियों का खेल और क्रिकेट में जीत- हार का खेल खिलाया जा रहा है. रोज लाखों रुपए की सट्टा- पट्टी और लाखों रुपए की फड़ बैठ रही है. ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस महकमे को नहीं है. जहां एक ओर लॉकडाउन के बीच शहर की सड़कों में एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वही जिले के कोने-कोने से जुआरी, सटोरिए और नशेड़ी बड़े आराम से जंगल इन अवैध अड्डॊ तक पहुंच रहे हैं. हमने पहले भी खबर लगाकर तुमान, रामभाटा, मड़वारानी और बाकीमोगरा के जंगलों में जुआ खिलाए जाने का पर्दाफाश किया था. लेकिन कार्यवाही करने वाले हाथ अभी जुए की मिठाई खाने में व्यस्त हैं.
बढ़ने लगे अपराध के हाथ : कबाड़ के साथ अब जुआ, सट्टा और डीजल भी, बना सरगना :
हमने पुलिस और प्रशासन के बड़े अधिकारियों को जुए सट्टे और डीजल के इस बड़े सिंडिकेट के काले कारनामों की जानकारी दे दी है लेकिन कार्यवाही कब और क्या होगी बता पाना मुश्किल है. खबर है कि, शहर में चल रहे हर काले कारोबार की पीछे एक तथाकथित हिस्ट्रीशीटर जिलाबदर रहे कबाड़ी का हाथ होना बताया जा रहा है. जिसके हाथ अब कबाड़ व्यवसाय के साथ- साथ जुए, सट्टे और डीजल चोरी में भी बढ़ने लगे हैं. बालकों का कुख्यात जुआ हिस्ट्रीशीटर की संलिप्तता भी साथ में बताई जाती है.
प्रशासन के लिए चुनौती : ऐसे कैसे टूटेगी कोरोना की चैन
लॉकडाउन करके कोरोना संक्रमण से लड़ाई लड़ रहे प्रशासन के सामने अब शातिर अपराधी की सह में जंगलों में चल रहे जुएं और सट्टे के अवैध फड़ो में जमने वाली भीड़ भी आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण एवं कम्युनिटी इन्फेक्शन का खतरा बढ़ गया है और आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण की चुनौती बनने जा रहा है !