Share this News
रायगढ़ जिले में अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए स्कूल मे पदस्थ एक बाबू को टक्कर मार दी। इस घटना में मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई की रिपोर्ट के बाद छाल थाना पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच मे ले लिया है।
छाल थाना में अनुदीपक लकडा ने तहरीर देते हुए बताया कि वह ग्राम हाटी के स्कूल में स्वाध्यायी शिक्षक हैं, उनका बड़े भाई आसमिन लकडा शासकीय उ.मा.वि. फगुरम जिला सक्ती में बाबू के पद पर कार्यरत था, जो ग्राम हाटी से रोजाना आना-जाना करते थे। अनुदीपक लकडा ने बताया कि सोमवार सुबह उनका बड़ा भाई ड्यूटी जा रहा हूं कहकर घर से निकला था, शाम करीब पौने सात बजे फोन से सूचना मिली कि तरेकेला पुलिया के पास उनके बड़े भाई का शाम छह बजे के करीब एक्सीडेंट हो गया।
अनुदीपक लकडा ने बताया कि इस सूचना के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई थी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात वाहन के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार आसमिन लकडा को टक्कर मारकर फरार हो गया। इस घटना में बाइक सवार के सिर, गला के आलावा शरीर के अन्य हिस्सों मे गंभीर लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने फरार अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा-106 (1) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह की दूसरी घटना में रामकुमार राठिया ने लैलूंगा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका दामाद गौरीशंकर राठिया ड्राइवरी का काम करता था, जो ग्राम बाकारूमा के विक्की सारथी के ट्रेक्टर को लगभग छह माह से चलाते आ रहा था। सोमवार शाम को वह ट्रैक्टर से बालू छोड़ने राजपुर गया था, जब वह राजपुर बथानपारा के पास पहुंचा, तभी तेज व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ट्रैक्टर से स्वयं नीचे गिर गया। इस घटना मे गौरीशंकर राठिया के हाथ एवं पैर में चोट लगी। उसे प्राथमिक इलाज के लिए राजपुर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया था। यहां से उसे लैलूंगा अस्पताल रेफर कर दिया गया था। वहां उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट के बाद लैलूंगा पुलिस इस मामले मे मर्ग कायम कर मामले को जांच मे ले लिया है।