Share this News
बैकुंठपुर 23 सितम्बर ( KRB24NEWS ) : कोरिया जिले में स्थित खांडा बांध के फूट जाने से आज यहां आस पास के गांव में खेतों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। यह बांध अधिक पानी भर जाने के कारण फूट गया है, जिससे कई एकड़ में खेतों में लगी हुई फसल चौपट हो गई है, जानकारी लगने के बाद जिला कलेक्टर एसएन राठौर खुद स्थिति का जायजा लेने वहां पहुंचे।
कलेक्टर एस एन राठौर ने यहां पहुंचकर ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली, वहीं क्षेत्रीय विधायक और संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से पूरे मामले पर बात की, उन्होने किसानों को हरसम्भव मदद करने जिला प्रशासन को निर्देश दिए। खांडा बांध के फूटने की जानकारी होने के बाद कोरोना काल में यहां मछली पकड़ने वाले ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
विधायक व संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव ने लापरवाही को लेकर जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों पर नाराजगी जताई, उन्होने जलसंसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से बात की, और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही।